Seraikela-Kharsawan : कपाली ओपी स्थित अलबेला गार्डन के पास एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट विकास ठाकुर को चाकू मारकर घायल करने और उससे 80 हजार लूट मामले की जांच कर रही पुलिस को सफलता नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस की पकड़ से अपराधी अब भी दूर है। पुलिस की टीम घायल का मोबाइल डिटेल्स और घटनास्थल के पास लगे CCTV को भी खंगाल रही है। वैसे आदित्यपुर के इच्छापुर निवासी घायल विकास ठाकुर का इलाज टीएमएच में अब चल रहा है।
घायल से पूछताछ करती पुलिस
कलेक्शन कर लौटने के दौरान हुई घटना
विकास ठाकुर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जेना फाइनेंस कंपनी के बतौर कलेक्शन एजेंट है वह प्रतिदिन की तरह रविवार की रात्रि को कलेक्शन कर वापस लौट रहा था। वह दिनभर में कुल 37 लोगों से कलेक्शन कर लौट रहा था। कपाली अलबेला गार्डन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने विकास ठाकुर के बाइक को ओवरटेक कर उसे रोका तथा उसे पैसे से भरे बैग को देने को कहा। विकास ठाकुर ने पैसा देने से मना किया तो बाइक में सवार एक बदमाश ने विकास ठाकुर को पीछे से पकड़ा तथा दूसरा बदमाश ने विकास ठाकुर को चाकू से दो बार वार किया।उसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में ही विकास ठाकुर ने एरिया हेड महेश सिंह को फोन पर घटना की जानकारी दी। उसने विकास ठाकुर को टीएमएच में भर्ती कराया जहां वह इलाजरत है। ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया की पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।