Jamshedpur : लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वर्णरेखा और खरकई नदी भी उफान पर है। नदियों के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश से जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए है। बहरागोड़ा प्रखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई गांवों में पानी घुस आया है। बहुलिया, गोपालपुर समेत अन्य कई पंचायतों के गाँवों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे भारी नुकसान का अनुमान है। प्रभावित लोग अलग-अलग स्थानों पर शरण लिए हुए है। इधर, बुधवार की सुबह विधायक समीर महंती खुद बहुलिया पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इनके साथ जिला प्रसाशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बहुलिया में तकरीब 15 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और घरों में पानी भर गया है। विधायक ने प्रभावित परिवारों को तिरपाल मुहैया कराया। बहुलिया पंचायत के पचाडो, रंगुनिया, गिटीटोला में भी कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। सड़कें पर पानी भर गया है और पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। भारी वर्षा से धान और सब्जी की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस बार हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है जिससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।
चाकुलिया में भी कई मकान ढहे
भारी बारिश के कारण चाकुलिया के जमुआ पंचायत स्थित केरुकोचा में तीन घर ढह गए। इससे तीन परिवार बेघर हो गए और गृह स्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित परिवारों में सिरमात टुडू, आलोक राय और दीपक राय नामक दो भाइ शामिल है। घरों के ढह जाने के कारण घर में रखे सामान बर्बाद हो गए। हालांकि घर के कभी भी गिर जाने के अनुमान से सभी पहले ही घर छोड़ कर पास ही खुले आसमान में रह रहे थे। तभी अचानक इनका घर गिर गया, बाहर रहने के कारण कारण सभी परिवार बच गए। फिलहाल इन प्रभावित परिवारों को अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है।