Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन स्थित चाईबासा स्टैंड के पास ऑटो चालको से हो रही अवैध वसूली को लेकर चालको में भारी आक्रोश है। बुधवार को टेम्पो चालक संघ के बैनर तले ऑटो चालकों ने उपायुक्त कार्यालय पहुँच कर प्रदर्शन किया और विरोध जताया। इन लोगों ने अपनी मांगो से सम्बंधित एक मांगपत्र उपायुक्त के सौंपा। ऑटो चालकों का कहना था कि स्टैंड से ऑटो चलने के एवज में कुछ असामाजिक तत्व के लोग उनसे प्रतिदिन 130 रुपए की वसूली करते है। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की जाती है। इससे लगभग 25 ऑटो चालक त्रस्त है। ऑटो चालकों ने स्थानीय गोपाल मुखी, सुशांतो गोप उर्फ दादा तथा कुणाल दास उर्फ बाटा के ऊपर वसूली करने का आरोप लगाया है। चालकों के अनुसार ये लोग पिछले डेढ़ साल से प्रतिदिन अवैध वसूली करते आ रहे है। महीने के 3,900 रुपये इन्हें वहां ऑटो खड़ी करने के एवज में देने पड़ते है। वैसे अब ऑटो चालक डरे हुए है, इनके अनुसार दबंग लोग उनसे फिर से मारपीट कर सकते है। वैसे ऑटो चालकों ने इसकी जानकारी स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता को भी दी है।