Jamshedpur : जेएनएससी के लिए सफाई का कार्य करने वाली महिला सफाई कर्मचारियों (ठेका मजदूर) को बुधवार से काम से हटा दिया गया है। बीते 3 महीने से इन्हें वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया है। इस मामले को लेकर सफाईकर्मी आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के संपर्क कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने झामुमो नेता राजेश सामंत से मिलकर इस परेशानी से अवगत कराया। मौके पर मौजूद झामुमो नेता राजेश सामंत ने तत्काल फोन के माध्यम से JNAC के अधिकारीयों से संपर्क कर मजदूरों के वेतन भुगतान के संबन्ध में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने महिला कर्मचारियों को जल्द से जल्द भुगतान किये जाने को लेकर आश्वस्त किया।
जॉब कार्ड धारी है सभी महिला कर्मचारी
महिला सफाई कर्मचारी एस भारती ने बताया बीते 3 महीने से वे लोग बर्मामाइंस के छठ घाट में जेएनएससी के लिए साफ़-सफाई का काम करते थे। सभी महिला कर्मचारी जॉब कार्ड धारी है। लेकिन उन्हें बीते 3 महीने से जेएनएससी के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया। बुधवार को काम से भी बैठा दिया गया। उन्होंने बताया प्रत्येक दिन 355 रुपये की हाजरी बनती थी। सभी महिलाएं अत्यंत गरीब है। अब अचानक संवेदक ने सभी को काम से भी हटा दिया गया और 3 माह का वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि कहीं कोई पहल नहीं हुई तो वे सभी जेएमएम के संपर्क कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।