Seraikela-Kharsawan : रोजगार के मुद्दे पर बिहार स्पंज आयरन कंपनी प्रबंधन और पंचग्राम विस्थपित एवं प्रभावित समिति के बीच चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया। चांडिल अनुमंडल कार्यालय में प्रशासन, कंपनी प्रबंधन और समिति के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन कंपनी गेट जाम को हटा लिया। त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी के जीएम आरके शर्मा ने कहा कि प्रबंधन सर्वप्रथम 227 जमीनदाताओं को प्राथमिकता के अनुसार रोजगार देगा तथा जैसे-जैसे जरूरत होगी वैसे-वैसे वे अन्य लोगों को रोजगार देगा। पूर्व में कंपनी के वर्कर जिस पद पर थे, उनको योग्यता के आधार पर रखा जायेगा। वर्तमान में 62 जमीनदाताओं को कंपनी रोजगार दे रही है। उन्होंने पंचग्राम विस्थापित एवम प्रभावित समिति से चार दिनों के भीतर 40 मजदूरों की मांग की है। उन्होंने कहा की सीएसआर के तहत एक समिति बनाकर आसपास के गांवों का विकास किया जायेगा। जीएम ने कहा की बिहार स्पंज आयरन कंपनी भले ही वनराज कंपनी को भाड़े पर कंपनी चलाने के लिए दिया हो परंतु कामगारों को वेतन और उसकी सुविधाएं मिल रही है की नहीं उसकी मॉनिटरिंग बिहार स्पंज आयरन कंपनी ही करेगी।
त्रिपक्षीय वार्ता में ये रहे मौजूद
वार्ता में विधायक सविता महतो, एसडीओ रंजीत लोहरा, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, गुरुचरण किस्कू, चारू चंद्र किस्कू, कंपनी के जीएम आरके शर्मा, एचआर हेड डीएन त्रिपाठी, जगन्नाथ मांझी, आशुतोष बेसरा, सुखराम हेम्ब्रम आदि शामिल थे।