Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक कर कर्मियों ने विधायक समीर माेहंती द्वारा पंचायत सचिव अश्विनी कुमार दास से की गई मारपीट के विरोध में कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान पुराने प्रखंड परिसर में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने एक बैठक की। यहां सभी ने एक स्वर में कहा कि बहरागोड़ा के विधायक के व्यवहार से कर्मचारियों में आक्रोश है। अगर दोषी पर कार्रवाई नहीं होती है, तो अगले मंगलवार से पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंड व अंचल में आंदोलन तेज होगा। पुरे 11 प्रखंडों के कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे।
क्या था मामला
बहरागोड़ा प्रखंड की पाटपुर पंचायत के प्रभारी पंचायत सचिव अश्विनी कुमार दास ने बहरागोड़ा के विधायक समीर माेहंती पर बहरागोड़ा स्थित अपने कार्यालय में बुलाकर गाली-गलौज करने और लात-घूसा से बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया था। इस मामले में अश्विनी कुमार ने बहरागोड़ा थाना में शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि विधायक समीर महंती के द्वारा अपने बहरागोड़ा स्थित कार्यालय में पाटपुर के नाली सफाई हेतु भुगतान संबंधित चर्चा के लिए बुलाया गया था। चर्चा के दौरान विधायक समीर महंती के द्वारा उग्र होकर उनके साथ मारपीट व गाली गलौज की।