Chakradharpur : आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में रेलवे की सुरक्षा में लगे आरपीएफ के सुरक्षाबल के जवानों ने रेजिंग डे मनाया। सेरसा स्टेडियम में मनाये गए इस खास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू शामिल हुए। उनके साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त ओमकार सिंह भी मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुआत डीआरएम विजय कुमार साहू ने परेड और मार्च पास्ट के लिए तैनात आरपीएफ के जवानों का निरिक्षण कर किया। इसके बाद एक एक कर आरपीएफ के विभिन्न वर्ग के जवानों ने परेड कर सलामी दी। इस दौरान आरपीएफ के डॉग स्क्वार्ड के द्वारा करतब दिखाए गए। इसके बाद आरपीएफ के कोरास कमांडो के द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाए गए। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले आरपीएफ जवानों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।
करतब दिखाते आरपीएफ के जवान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त ओमकार सिंह ने कहा की आरपीएफ के जवानों पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ साथ रेल संपत्ति की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए आरपीएफ के हर एक जवान को निष्ठापूर्वक कार्य करने की जरुरत है। आरपीएफ की वर्दी के साथ देश की लाज आरपीएफ के हाथों में है। वहीँ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने चक्रधरपुर रेल मंडल में आरपीएफ की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा मानव तस्करी पर भी रोक लगायी गयी, जिसके तहत कई मानव तस्करों को जेल भेजा गया और इनके चंगुल से नाबालिग बच्चों को छुड़ाकर उनके परिजन तक सकुशल पहुंचाने का काम किया गया।