Chakradharpur : लगातार लोगों से मिल रही शिकायत और त्योहारों के मद्देनजर चक्रधरपुर अनुमंडल के एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने शहर के राजबाड़ी रोड स्थित मथुरा और विनायक होटल के किचन तथा दो मिनरल वाटर प्लांट में छापामारी की। एसडीओ की इस छापामारी में लोगों की सेहत से खिलवाड़ का पर्दाफाश हुआ है। निरीक्षण के दौरान किचन तथा वाटर प्लांट में गंदगी देख एसडीओ भड़क गए। उन्होंने सैंपल लेते हुए फूड इंस्पेक्टर मोइन अख्तर को कार्रवाई करने का आदेश दिया। सबसे पहले एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने विनायक होटल के किचन एवं वाटर प्लांट की जांच की।
होटल में जांच करते एसडीओ
सेहत से हो रहा खिलवाड़
होटल के किचन की सफाई ना के बराबर थी। पुरे किचन में कचरे का अंबार था। वहीं वाटर प्लांट में भी सफाई की घोर कमी थी। पानी सप्लाई करने वाले बोतलों में गंदगी थी। इसके बाद एसडीओ ने मथुरा होटल के किचन और वाटर प्लांट का निरीक्षण किया। वहां भी वही स्थिति पाई गई। समोसा या सब्जी में उपयोग होने वाले आलू काफी निम्न स्तर का मिला। जहां आलू उबाल कर रखा हुआ था उसके आसपास काफी गंदगी थी और दुर्गंध आ रही थी। वही मिठाई बनाने वाले रूम में काफी मकड़ी का जाला लगा हुआ था। निरीक्षण के बाद एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने कहा कि होटल मालिक ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आज शहर के दो होटल किचन एवं वाटर प्लांट का निरीक्षण किया गया। दोनों होटल में काफी गंदगी पाई गई। दोनों होटल को नोटिस के साथ जुर्माना लगाया जाएगा।