Home » Jamshedpur : पश्चिम बंगाल के गिधनी में कई मांगो को लेकर ग्रामीणों ने किया रेल ट्रैक जाम, डाउन स्टील एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन हुई प्रभावित, यात्री हुए परेशान
Jamshedpur : पश्चिम बंगाल के गिधनी में कई मांगो को लेकर ग्रामीणों ने किया रेल ट्रैक जाम, डाउन स्टील एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन हुई प्रभावित, यात्री हुए परेशान
Jamshedpur : पश्चिम बंगाल के गिधनी स्टेशन पर ग्रामीणों ने भाड़े में हुई वृद्धि समेत अन्य मांगो को लेकर शनिवार सुबह रेल चक्का जाम कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण बैनर पोस्टर लेकर ट्रैक में उतर आये और नारेबाजी की। सभी झाड़ग्राम- धनबाद सवारी गाड़ी में किराया बढ़ोतरी के विरोध एवं गिधनी में स्टील व इस्पात एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा ट्रैक को अवरुद्ध कर दिए जाने के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आनंद विहार टर्मिनल से चलकर पुरी को जाने वाली 02876 नीलांचल सुपरफास्ट विशेष ट्रेन को गिधनी में ही रोक दिया इसके अलावा दो मालगाड़ियां भी गिधनी स्टेशन पर रोक दी गई थी। इधर, रेलवे प्रबंधन ने स्टील एक्सप्रेस को भी चाकुलिया में ही रोक लिया गया था। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टील एक्सप्रेस चाकुलिया में लगभग 2 घंटे 24 मिनट तक रुकी रही। हालांकि सूचना पाकर खडगपुर से ईएन समेत अन्य रेलवे पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर किसानों से बात की और लिखित आश्वासन के बाद ट्रैक जाम खत्म किया गया।
आश्वासन मिलने पर माने ग्रामीण
इधर, घंटों ट्रेन के रुके रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जानकारी के मुताबिक, टाटानगर से खडगपुर तक थर्ड लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान गिधनी स्टेशन से पूर्व में संथाल पाडा के पास में विभाग द्वारा एक फाटक को तोड़ कर हटा दिया गया था। इस कारण आसपास के किसानों को रेलवे लाइन पार कर खेत में जाने के लिए काफी परेशानी हो रही थी। इसी को लेकर स्थानीय किसान महिला और पुरुषों ने गिधनी स्टेशन के पास डाउन लाइन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और अप लाइन में मालगाड़ी को रोक कर चक्का जाम कर दिया। किसानों की मांग है कि इस जगह पर अंडर ग्रांउड ब्रिज या फिर फाटक का निर्माण कराया जाए। सांतरागाछी से झाडग्राम लोकल को गिधनी स्टेशन तक स्टोपेज बढ़ाया जाए। साथ ही भाड़ा में हुई वृद्धि को कम करने और गिधनी स्टेशन पर इस्पात, स्टील एक्सप्रेस का स्टोपेज का मांग भी लोगों ने किया है। फिलहाल ईएन के संथाल पाडा के पास अंडर ब्रिज बनाने की लिखित बयान पर किसानों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दिया।