Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत टाटा स्टील ट्यूब कंपनी के पास सनराइज मेंस पार्लर की संचालिका कमलजीत कौर उर्फ़ कोमल की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त गोलमुरी केबुल टाउन के मुखी बस्ती निवासी राकेश मुखी को गिरफ्तार किया है। राकेश मुखी का बर्मामाइंस हरिजन बस्ती में उसके एक रिश्तेदार का घर है। वह अक्सर कमलजीत कौर उर्फ़ कोमल के पार्लर में आता जाता था। घटना के दिन अभियुक्त और कमलजीत के बीच विवाद हो गया जिसके बाद राकेश ने उसकी हत्या कर दी। आरोपित ने हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया।
जबरन बनाना चाहता था शारीरिक सम्बन्ध
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि घटना के दिन 20 सितंबर को भी वह पार्लर गया था। इस मामले में एसएसपी डॉ तमिल वाणन ने बताया कि आरोपी घटना के दिन शराब के नशे में धुत होकर पार्लर गया था। महिला को अकेला पाकर वह उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। महिला द्वारा इसका विरोध किया गया जिसके बाद राकेश मुखी ने उसकी दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह मृतका का मोबाइल लेकर वहां से भाग निकला। एसएसपी ने बताया कि इस घटना को राकेश मुखी ने अकेले ही अंजाम दिया था।
क्या था मामला
गौरतलब है कि 20 सितंबर को एक बजे पार्लर संचालिका का शव उसके पार्लर में ही पाया गया था। गले में दुपट्टा फंसा हुआ था और शारीर पर से कपड़े भी इधर-उधर थे। जिससे पुलिस को आशंका थी कि महिला की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की गई है। हालाँकि पुलिस के अनुसार महिला के साथ दुष्कर्म हुई है या नहीं, इसका पता पोस्टमार्टम के बाद चल सकेगा।