Jamshedpur : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग की घटना को लेकर जमशेदपुर बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर की लाइब्रेरी में एक बैठक की। शनिवार को आयोजित बैठक बार एसोसिएशन की इस बैठक में बार के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अधिवक्ताओं के लिए एक पहचान कार्ड बनाने पर सहमति बनी। ताकि रोजाना कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं का पहचान हो सके। बार एसोसिएशन के लाला अजीत अंबष्टा ने बताया कि दिल्ली के कोर्ट में हुई घटना बहुत ही दुखद है। उन्होंने बताया इसी के मद्देनजर बैठक बुलाकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विस्तार से चर्चा की गई। सुरक्षा को लेकर नियमों कड़े किये जाने पर सहमती बनी है ताकि कोर्ट में अधिवक्ताओं और सभी आने-जाने वाले लोगो का पहचान सही से हो सके। उन्होंने बताया सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए एक लिखित आवेदन दिया जाएगा।
न्यायलय गेट पर जांच करते पुलिस के जवान
जमशेदपुर कोर्ट में सुरक्षाकर्मियों को किया गया अलर्ट
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में घटित घटना को लेकर जमशेदपुर कोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया गया है। एसएसपी डॉ एम तामील वाणन ने कहा कि जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश व उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस कटिबद्ध है। एसएसपी ने कहा कि धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या के बाद पुलिस ने कोर्ट का जायजा लिया था। उस वक्त एंट्री गेट में व्यवस्था चुस्त की गई थी। कांस्टेबल की संख्या बढ़ाकर सरकार की ओर से उन्हें हथियार मुहैया कराए गए थे। अब भी जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा की हाई क्वालिटी के सीसीटीवी लगाने व उनकी संख्या बढ़ाए जाने का प्रस्ताव सरकार भेज दिया गया है। पुलिस के अधिकारी कोर्ट परिसर में सुरक्षा का जायजा समय-समय पर लेते रहेंगे।