Jamshedpur : झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन समिति ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बन रही नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति ने कई खामियां पाई जिसे जल्द से जल्द दूर करने का दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। इस संबंध में समिति के सभापति दीपक बिरूआ ने बताया कि जिले में क्रियान्वयन कुछ योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। योजनाओं की गुणवत्ता की स्थिति और विभागीय पदाधिकारी इस पर पूर्ण रुप से ध्यान दे रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज से ही प्रमंडल को डॉक्टर मिलेंगे और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होगी। ऐसे में इसकी स्थिति बेहतर हो इसलिए इसका निरीक्षण किया गया है।
हालांकि उन्होंने यहां का कार्य देख संतुष्टि जताई और कुछ त्रुटियां मिलने पर उन्हें त्वरित सुधारने का निर्देश दिया। दीपक बिरूआ ने बताया कि यहां बनाए गए ऑडिटोरियम में कई खामियां मिली हैं। इसके लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी, इंजीनियर और संवेदक पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी। वही ऑडिटोरियम के जीर्णोधार के लिए अनुशंसा की जाएगी। वैसे MGM कॉलेज की नाइ बिल्डिंग नवम्बर 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगी।
निरिक्षण के लिए बनाई गई टीम
बता दें कि झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन समिति द्वारा समिति द्वारा उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त और निदेशक एनईपी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है जो जिले में क्रियान्वित योजनाओं और पूर्ण योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर समिति को प्रगति प्रतिवेदन सौंपेगी।
जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत
समिति राज्य के छह जिलो का निरिक्षण कर चुकी है। विभिन्न योजनाओं के कार्य से समिति असंतुष्ट है, दीपक बिरुआ के मुताबिक कार्यो में और तेजी लाने की आवश्यकता है। क्लोज मोनिटरिंग करने के साथ साथ सुपरविजन की जरुरत है। वहीँ पदाधिकारी भी इस ओर जिम्मेदारी के साथ ध्यान दे तो कार्य और बेहतर कार्य हो सकता है। इसके लिए समिति अनुसंशा करेगी।