जमशेदपुर : पटमदा के विकलांगों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उनकी समस्याओं को लेकर बीडीओ शंकराचार्य सामद से मिला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विकलांगों को पिछले 6-7 माह से पेंशन नहीं दिया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड उनका नहीं बन रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ से वे वंचित हैं। वर्तमान में ठंड के मौसम में उन्हें कंबल तक की सुविधा नहीं दी गई है। कंबल पर बीडीओ ने कहा कि वे कंबल का लाभ उन्हें दिलाएंगे। इसके पहले झारखंड विकलांग मंच की प्रखंड स्तरीय एक बैठक पटमदा के लावा पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिलीप कुमार ने की। बैठक में भजोहरि महतो, अगनू महतो, कैलाश महतो, सरला हांसदा, बसंती सहिस, दुर्गाचरण महतो, सरस्वती कर्मकार, संध्यारानी महतो, रुपाली महतो, खुड़ रजक, दशरथ महतो, प्रहलाद महतो, छोटेलाल कर्मकार, सोमू महतो, बसंत सहिस आदि मौजूद थे।