Seraikela-Kharsawan : जिले में हत्या के साथ अपहरण जैसे आपराधिक मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। एक मामले को जब तक पुलिस सुलझाती है तब तक दूसरा मामला सामने आ जाता है। ताजा मामले में काण्ड्रा के कपड़ा व्यवसायी देबू अग्रवाल के लापता पुत्र 30 वर्षीय मनीष अग्रवाल का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। मामले के छह दिन बिताने के बावजूद पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। पुलिस हर संभव जगह पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल चुकी है। मनीष के मित्रों से लेकर सगे संबंधियों तक से जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। बावजूद इसके अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने मनीष का पता लगाने के लिए इश्तेहार भी जारी किया है।
घर वाली का रो-रो कर है बुरा हाल
इधर, देबू अग्रवाल के घर मातम का माहौल छाया हुआ है। उनकी पत्नी पिंकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है और कभी-कभी वह बेसुध भी हो जा रही हैं। स्थानीय सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से लेकर माझी परगना महाल सहित कई संगठनों के लोग तथा व्यापारी वर्ग के कई शुभचिंतक व्यवसाई के घर पहुंचकर ढांढस बंधा चुके हैं। पांचवें दिन भी मनीष का सुराग नहीं मिलने पर सोमवार को जमशेदपुर के मारवाड़ी समाज के लोग कांड्रा थाने पहुंचे। इससे पूर्व सोमवार सुबह स्थानीय व्यवसायियों ने कुछ देर के लिए अपनी-अपनी दुकानों का शटर बंद रखा और संयुक्त रूप से थाना प्रभारी से मिलकर मनीष अग्रवाल की सकुशल घर वापसी की पुलिस से गुहार लगाई। थाना प्रभारी राजन कुमार ने मिलने आए व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ मनीष की घर वापसी का प्रयास कर रही है। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है।