सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की वार्ड पार्षद 17 ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है। इसका कारण यह है कि उनका 1.96 लाख रुपये बकाया है। रुपये बकाया होने के मामले का आरोप नीतू शर्मा ने पूर्व सीएम रघुवर दास, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, मेयर, डिप्टी मेयर और पूर्व मंत्री सीपी सिंह पर लगाया है। नीतू का कहना है कि अप्रैल 2018 में चुनाव हुआ था। चुनाव के 7 माह बाद शपथ ग्रहण कराया गया था। इस कारण से आज तक 1.96 लाख रुपये मानदेय का नहीं मिला है। इस मामले में तीन पार्षदों ने भूख-हड़ताल की चेतावनी दी है। नीतू शर्मा का कहना है कि वे इस मामले में रायशुमारी भी करेंगे। वहीं नगर आयुक्त ने पार्षद का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
वार्ड नंबर 9, 13, 17 और 23 के पार्षद उपेक्षित
वार्ड नंबर 9, 13, 17 और 23 के पार्षद खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि अधिकारी उन्हें साथ लेकर नहीं चल रहे हैं। उनकी बातों की वे अनदेखी कर रहे हैं।