Jamshedpur : मुसाबनी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कम्पनी के तालाब की सफाई मुसाबनी बीडीओ सीमा कुमारी की पहल पर सीआरपीएफ 193 बटालियन के जवानो ने श्रमदान कर किया। दरअसल, तालाब में व्याप्त गन्दगी समेत कई समस्याओं की जानकारी पिछले दिनों मुसाबनी बीडीओ सीमा कुमारी को मिली थी। इसके बाद बीडीओ सीमा कुमारी ने टाउनशिप के लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एक समिति का गठन किया। यहाँ उन्होंने टाउनशिप में पानी-बिजली सहित अन्य मुलभुत जरूरतों को सुचारू तरीके से आपूर्ति के लिए रणनीति बनाई। इसके तहत तालाब को भी साफ़ करने पर सहमती बनी। आपसी समन्वय स्थापित कर सिमित संसाधनों के साथ श्रमदान करके साफ़-सफाई करने पर सभी ने सहमती जताई थी।
साफ़ सफाई करते सीआरपीएफ के जवान
बीडीओ सीमा कुमारी और क्षेत्र के लोगों के साथ सीआरपीएफ के सैकड़ों जवानो ने श्रमदान कर कम्पनी तालाब की साफ़-सफाई की। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों के साथ बीडीओ सीमा कुमारी खुद अपने हाथ में कटारी और फावड़ा लेकर साफ़ सफाई करती दिखाई दी। बता दें कि बंद पड़े एचसीएल कम्पनी के इस तालाब से मुसाबनी टाउनशिप में पिने के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन वर्षों से इस तालाब में गंदगी की साफ़ सफाई नहीं हो पायी है जिससे कम्पनी तालाब में गंदगी का अम्बार लगा हुआ था। इसके चलते पुरे टाउनशिप के लोग इसी गंदे पानी को उपयोग करने को मजबूर है, जिससे टाउनशिप के लोगों को बीमार होने का खतरा बना रहता था।