Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में चाईबासा जिला उद्योग विभाग द्वारा निर्यात सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय उद्योग और औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाले प्रोडक्ट्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से निर्यात में बढ़ावा दिए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से मौजूद जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने स्थानीय उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अपनी एक अलग पहचान रखता है। इस लिए इस क्षेत्र में निर्मित होने वाले उत्पाद विश्व स्तर के बनाए जाए ताकि स्थानीय उद्योगों को निर्यात के क्षेत्र में एक अच्छा बाजार मिल सके।
सम्मलेन में शामिल उद्योगपति
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निर्यात बाजार से स्थानीय उद्योगों को जोड़े जाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन कटिबद्ध है, उपायुक्त ने कहा कि जो भी आवश्यकता स्थानीय उद्योगों को होगी वह अवश्य पूरी की जाएगी। झारखंड सरकार राज्य के उद्योग – धंधे को अब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के निर्माण से भी जोड़ने जा रही है, ताकि राज्य में अधिक से अधिक भविष्य को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण हो। उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि झारखंड सरकार के प्रयास से अब ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर आधारित आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की पहचान इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल निर्माण किए जाने के साथ भी होगी। इस बैठक में आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ,समेत अन्य उद्यमी संगठन से जुड़े उद्यमी सदस्य शामिल रहे।