Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर थाना क्षेत्र की सालडीह बस्ती में मोटू मेलगांडी के घर में घुस कर बेंदुस सुंडी की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में जयराम दत्ता उर्फ जयराम तियु, राजा दत्ता उर्फ राजा डे और युधिष्ठिर दत्ता उर्फ युधिष्ठिर डे शामिल है। सभी सालडीह बस्ती के पास ईएसआईसी हॉस्पिटल के समीप ही रहते है। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार एक काले रंग की तलवार और एक भुजाली को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालाँकि इस मामले में अब भी कई आरोपी फरार बताये जा रहे है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सभी को बंगाल से गिरफ्तार किये जाने की बात सामने आई है।
क्या हुई थी घटना
आदित्यपुर सालडीह बस्ती में पुराने विवाद को लेकर हथियारों से लैस कुख्यात राजा दत्ता समेत 15 से 20 बदमाशों ने मंगलवार की रात मोटू मेलगांडी के घर में घुसकर हमला कर दिया था। हमले में अपने मामा घर आये बेंदुस सुंडी की मौत हो गयी थी। जबकि मोटू मेलगांडी, बबलू सुंडी व समीर मेलगांडी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस मामले में मृतक की पत्नी पुकी सुंडी के बयान पर तीन नामजद समेत 12 अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जानकारी के अनुसार इस बस्ती में इन बदमाशों का क्षेत्र में दबदबा है। राजा हाल में ही जेल से छूटा है और अब वह अपना दबदबा बनाना चाहता है।