Jamshedpur : चक्रवातीय तूफान के कारण रुक-रुक हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण लोगों को काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से नदियाँ भी उफान पर है। इधर, बारिश के कारण जमशेदपुर से ओडिशा को जोड़ने वाले हाईवे 220 सड़क पर हाता के समीप निर्माणाधीन पुलिया और हल्दीपोखर पुलिया का डायवर्सन बह गया है। डायवर्सन के बह जाने से जमशेदपुर – ओडिशा मुख्य मार्ग बंद हो जाने से सड़क के दोनों तरफ दर्जनों भारी वाहन फंस गए। बता दें कि पिछले एक साल से हाता की जर्जर पुलिया को तोड़कर नई पुलिया का निर्माण किया जा रहा था। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पुलिया के सामने से डायवर्सन बना कर आवागमन सुचारू रूप से चल रहा था। इसी बीच भारी बारिश के कारण हाता एवं हल्दीपोखर का डायवर्सन बह गया। इसे लेकर स्थानीय लोगों में संवेदक के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक की लापरवाही के कारण पुलिया के निर्माण में देरी हो रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिया के निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई। वहीँ लोगों के अनुसार डायवर्सन भी घटिया स्तर का बनाया गया था जिस कारण वह बह गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने दोषी लोगों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। हालाँकि इसकी जानकारी मिलने के बाद डायवर्सन को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।