जमशेदपुर : झारखंड जनतांत्रिक महासभा के सदस्य विश्वनाथ महतो ने सांसद विद्युवरण महतो के बयान के आलोचना करते हुए कहा कि पटमदा में बिजली की समस्या नहीं है। कहीं पर भी बिजली खराब स्थिति में नहीं है। पहले जहां ट्रांसफारमर लेने के लिए चंदा देना पड़ता था,वहीं अब ऐसा नहीं है। बिन चंदा किए हुए ही गांवोें में ट्रांसफारमर लग रहा है। हेमंत सरकार में रघुवर सरकार से भी ज्यादा बिजली मिल रही है। पहले नया कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना की र्लांंचग की गई थी, लेकिन पटमदा के गांव के लोगों से 600 से लेकर 2000 रुपये तक अवैध वसूली की गई थी। तब बिजली जीएम से मिलकर कार्रवाई करने की भी मांग की गई थी। कार्रवाई के आलोक में उर्जा मित्रों को हटा दिया गया था, लेकिन बाद में फिर से उन्हीं को बहाल करवा दिया गया था।