Jamshedpur : कोवाली थाना क्षेत्र के हाता-तिरिंग में रोड स्थित हेंसड़ा के पास हाईवा और कार की सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार हल्दीपोखर निवासी काली मंदिर के पुजारी प्रह्लाद शर्मा की मौत हो गई, जबकि महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को लोगों की मदद से पुलिस ने टीएमएच अस्पताल भिजवाया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। घटना शुक्रवार तड़के लगभग चार से पांच बजे के लगभग की है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने हल्दीपोखर बाजार को पूरी तरह बंद कर दिया और हल्दीपोखर-ओडिशा मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। सभी ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोग दुर्घटना को अंजाम देने वाले हाईवा के चालाक को गिरफ्तार किये जाने की मांग कर रहे थे। हादसे के बाद घायलों को टीएमएच भेजे जाने के लिए एंबुलेंस के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि घटना के बाद एंबुलेंस काफी देर से मौके पर पहुंची जिससे लोगों में गुस्सा देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना किसी बाइक सवार को बचाने के क्रम में हुई। मिली जानकारी के अनुसार पुजारी प्रह्लाद शर्मा को उनके परिजन इलाज के लिए शुक्रवार की सुबह सड़क मार्ग से कटक ले जा रहे थे। इसी दौरान हेंसड़ा के पास एक अनियंत्रित हाइवा ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। टक्कर में कार सवार प्रह्लाद र्श्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि श्यामल शर्मा, तनुजा शर्मा, प्रकाश शर्मा और चालक विभीषण कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही। घटना के बाद से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।