Home » Seraikela-Kharsawan : कांड्रा के लापता व्यवसाई पुत्र का नहीं मिला सुराग, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना घेरा, परिजनों ने सामूहिक आत्मदाह की दी चेतावनी
Seraikela-Kharsawan : कांड्रा के लापता व्यवसाई पुत्र का नहीं मिला सुराग, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना घेरा, परिजनों ने सामूहिक आत्मदाह की दी चेतावनी
Seraikela-Kharsawan : पिछले नौ दिन से कांड्रा के व्यवसाई देबू अग्रवाल के लापता पुत्र मनीष अग्रवाल का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। काफी प्रयासों के बाद भी पुलिस के हाँथ खाली है। इससे नाराज परिजन और ग्रामीण शुक्रवार को कांड्रा थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग थाना पहुंचे, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे में मनीष को ढूंढ निकालने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस मनीष को नहीं ढूंढ पाती है तो वे लोग थाना परिसर में ही सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे। प्रदर्शन को देख खुद प्रभारी राजन कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लापता मनीष का सुराग ढूंढने में लगी हुई है। इससे पूर्व थाना परिसर पहुंचते ही मनीष की मां पिंकी देवी थाने की चौखट पर ही जमीन पर बैठ गई और सीढ़ियों पर रोते बिलखते अपना सिर पटकने लगी। थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि वे परिजनों और स्थानीय लोगों की भावना की कद्र करते हैं, लेकिन पुलिस मनीष को ढूंढने का हर संभव प्रयास कर रही है।
कांड्रा बाजार की दुकाने रही बंद
इधर., मनीष के लापता होने के बाद से ही कांड्रा के व्यवसाई वर्ग में आक्रोश व्याप्त था। शुक्रवार को सभी व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख अपना विरोध जताया। बता दें कि बीते 23 सितंबर को व्यवसाई देबू अग्रवाल का 29 वर्षीय पुत्र मनीष अग्रवाल डेंटिस्ट के पास जाने की बात कह कर घर से निकला था, जो आज तक लौटकर घर वापस नहीं आया।