Seraikela-Kharsawan : न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य मांगो को लेकर आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे सफाईकर्मियों का धरना आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। धरना दिए जाने की सुचना मिलने के बाद निगम के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द मांगो को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद सभी 210 सफाईकर्मी कार्य में वापस लौट गए। पूर्व विधायक अरविंद सिंह के धरना स्थल पर पहुंच समर्थन देने के बाद वापस लौटने के बाद नगर निगम के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और सफाईकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान सफाईकर्मियों को बताया गया कि बोर्ड की बैठक में न्यूनतम दैनिक मजदूरी देने का प्रस्ताव पास हो चुका है। सफाईकर्मियों को न्यूनतम वेजेज के साथ पीएफ और ईएसआई की सुविधा देने के लिए नगर निगम गंभीर है।