Jamshedpur : मानगो थाना अंतर्गत मुंशी मोहल्ला में आलू-प्याज के कारोबारी मोहम्मद गुफरान से शुक्रवार सुबह हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो लुटरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि लूट की घटना में पांच लोग शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में कपाली के मोहम्मद राजा और सकीमुद्दिन शामिल है। मामले का खुलासा वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वणन ने मानगो थाना में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास एक बैग, एक चापड़, चाकू, एक ट्राउचर, लूटा गया मोबाइल फोन, नकद 5040 रुपया और घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो टोपी और एक टीशर्ट बरामद हुई है। (निचे जानकारी देते एसएसपी का विडियो देखें)
एसएसपी बताया कि ये पिछले कुछ दिनों से आलू व्यापारी की रेकी की जा रही थी। बिक्री के पैसे आमतौर पर उसके पास रहा करते थे। शुक्रवार सुबह सभी पांच बदमाशों में से तीन प्याज खरीदने के बहाने कारोबारी के गद्दी में गए। इनके दो लोग बाहर ही रेकी कर रहे थे। पिस्तौल का भय दिखाकर गुफरान के साथ मारपीट की और पैसे व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
घटना स्थल से बरामद अपराधियों की बाइक
मानगो थाना प्रभारी होंगे सम्मानित
एसएसपी ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी लूट को अंजाम देने के बाद सुवर्णरेखा नदी की ओर भागे हैं। पुलिस की टीम नदी की ओर तलाशी लेने गई। दो संदिग्ध लड़कों को पुलिस ने देखा। पुलिस उनकी ओर जब बढ़ने लगी तो दोनों नदी में कूद गए, लेकिन पुलिस एक को पकड़ने में कामयाब हो गई। जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए मोहम्मद राजा की निशानदेही पर पुलिस ने उसके सहयोगी सकीमुद्दीन को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी अपराधियों की स्पष्ट तस्वीर आई थी जिसमे घटना के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए भागते देखे गए थे। फिलहाल फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इधर, एसएसपी ने मानगो थाना प्रभारी द्वारा घटना के बाद तुरंत ही अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने पर पूरी टीम को सम्मानित करने की बात कही है।