Jamshedpur : यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना के विरोध में टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड कमेटी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया। मंगलवार को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओ ने मोदी योगी सरकार हाय-हाय और भाजपा किसान विरोधी सरकार हाय-हाय के नारे लगाये। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु ने बताया कि जिस तरह अभी केन्द्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार किसान विरोधी होने के साथ-साथ अब किसानों की हत्या करने भी लगी है। इसका जीता जागता उदहारण यूपी के लखीमपुर खीरी में देखने को मिला है। जहाँ भाजपा सांसद एवं केन्द्रीय गृहमंत्री के बेटे द्वारा आन्दोलनकारी किसान भाइयों को अपनी गाड़ियों से रौंद डाला गया। इस घटना में कई किसान भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो इस घटना की निंदा करता है और इसका विरोध करता है। किसान कोई कीड़े-मकौड़े नहीं है जिसे आप अपने पैरों के नीचे रौंदकर कर चले जाओगे। झामुमो ने दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। और कार्रवाई नहीं होने पर झामुमो प्रखंड की ओर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। इसमें मुख्य रूप से प्रखंड सीमित अध्यक्ष बहादुर किस्कू, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद समद अंसारी, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष निजाम खान, शेरू खान, जगता सोरेन, मोहम्मद अब्दुल रहीम खान, राजकुमार सिंह, विपिन ठाकुर, मोहम्मद कय्यूम के साथ झामुमो के कई समर्सथक मौजूद थे।