Seraikela-Kharsawan : जिले के चांडिल स्थित माकुलाकोचा में दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की ओर से मादा हाथी रजनी का 12 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। रजनी ने अपने जन्मदिन पर 10 पाउंड का केक काटा गया। रजनी ने जैसे ही केक काटा उपस्थित लोगों ने हैपी बर्थडे टू यू कह कर रजनी को बधाई दी। रजनी के जन्मदिन के मौके पर माकुलाकोचा स्थित चेकनाका को बैलून से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस मौके वन विभाग की ओर से स्कूली बच्चों एवम ग्रामीणों के बीच वन्यजीवों से बचाव एवं उनके संरक्षण तथा वन सुरक्षा से संबंधित प्रसार पुस्तिका का वितरण किया गया। बच्चों ने हाथी रजनी के साथ चहलकदमी भी किया।
वन्य प्राणी की सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा ने बताया कि दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक दलमा में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। गुरुवार को हाथी रजनी का 12 वा बर्थ डे केक काटकर मनाया गया। यह कार्यक्रम वन्य जीव के प्रति स्नेह को दर्शाता है। यहाँ वन्य प्राणी के सुरक्षा एवम बचाव के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर वन्यकर्मी,वन रक्षा समिति, ग्रामीण और स्कूली बच्चे भी शामिल थे।
घायल अवस्था में मिली थी रजनी
करीब 12 वर्ष पूर्व मादा हाथी रजनी ईचागढ़ के पिलिद में गड्ढे में घायल अवस्था में मिली थी। जिसका करीब पांच माह तक जमशेदपुर स्थित टाटा जूलॉजिकल में इलाज के बाद उसे दलमा भेज दिया गया था।जिसके बाद रजनी दलमा के रह रही है, वन्य कर्मी उसे पूरा स्नेह देते है। यह हमारा परिवार का एक सदस्य जैसा है।