Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के चार नए जज ने शुक्रवार को शपथ ली। हाईकोर्ट परिसर में इन्हें चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी नए जजों को अपर न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई है। इनमें गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार व संजय प्रसाद शामिल है। शपथ दिलाने के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का हिंदी-अंग्रेजी भाषा में पाठ किया गया।
शपथ ग्रहण करवाते चीफ जस्टिस
शपथ ग्रहण समारोह झारखंड हाईकोर्ट परिसर में आयोजित किया गया था। इनके शपथ लेने के बाद झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। हालाँकि अब भी हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 6 पद रिक्त हैं। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता राजीव रंजन, राज्य सरकार के वरीय अधिकारी, वरीय अधिवक्ता, अधिवक्ता व नवनियुक्त न्यायाधीशों के रिश्तेदार आदि उपस्थित थे।