Jamshedpur : सुदर्शन भारत परिक्रमा के तहत एनएसजी कमांडो द्वारा निकली गई कार रैली शुक्रवार शाम शहर पहुंची। यह रैली दिल्ली से होकर लखनऊ वाराणसी होते हुए बोधगया से होकर जमशेदपुर पहुंची। रैली मरीन ड्राइव से साईं मंदिर होते हुए सीधे बिष्टुपुर स्थित अरमारी मैदान पहुंची जहाँ पर इनकी कोविड जांच की गई। यहाँ से सभी को विश्राम के लिए चमरिया गेस्ट हाउस ठहराया गया है।
इनकी सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रसाशन के द्वारा ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था। इस कार रैली में लगभग 50 एनएसजी कमांडो है, जो अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देश भ्रमण के लिए निकले हैं। इन्हें देश के 12 प्रमुख स्थानों में विभिन्न स्मारकों को देखना है। वैसे शनिवार को यह कार रैली बहरागोड़ा होते हुए कोलकाता के लिए रवाना होगी।
इससे पहले 9 बजे टाटा स्टील की ओर से इनकी रवानगी के लिए एक कार्यक्रम बिस्टुपुर उपस्थित टेलीफोन एक्सचेंज गेट के सामने आयोजित किया गया है। यह कार रैली देश के 12 राज्यों के लगभग 18 शहरों से होते हुए 7500 किलोमीटर का सफर तय कर 30 अक्तूबर को वापस दिल्ली पहुंचेगी।