Seraikela-Kharsawan : उपायुक्त अरवा राजकमल एसपी आनंद प्रकाश ने शनिवार को जिले के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा पंडालों में गाइडलाइन का कैसे पालन किया जा रहा है इसकी जानकारी ली। अधिकारियों ने पंडाल कमेटी को निर्देश दिया है कि पंडाल के पास भोग का वितरण नहीं करें। हालांकि भोग की होम डिलीवरी की जा सकती है। वहीं 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे को पंडाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। अधिकारीयों ने लोगों से अपील की है की सभी अपने-अपने घरों में ही पूजा करें और यदि माता के दर्शन करने के लिए निकलते हैं तो गाइडलाइन का पालन जरूर करें। डीसी ने पूजा कमिटियों को निर्देश दिया है कि वे पंडाल के आसपास किसी भी प्रकार के दुकान या ठेला-खोमचा, मेला इत्यादि नहीं लगने दें। अधिकारियों ने जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह व अध्यक्ष एके श्रीवास्तव के द्वारा पंडालों में की गई व्यवस्था की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, एसडीएम सरायकेला राम कृष्ण कुमार, डीएसपी चंदन कुमार, सीओ व वीडियो आदि शामिल थे।