Home » Chaibasa : गोइलकेरा में सारंडा रेल सुरंग के पास धमाके की रहस्यमयी आवाज से तीन घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन, लाइट इंजन से की गई ट्रैक की पेट्रोलिंग
Chaibasa : गोइलकेरा में सारंडा रेल सुरंग के पास धमाके की रहस्यमयी आवाज से तीन घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन, लाइट इंजन से की गई ट्रैक की पेट्रोलिंग
Chaibasa : गोइलकेरा में सारंडा रेल सुरंग के पास धमाके की रहस्यमयी आवाज से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. धमाके की आवाज रात करीब ढाई बजे सुनी गई थी। आवाज इतना जबरदस्त था कि अप और डाउन सारंडा सुरंग में लगे सभी लाइट बंद हो गए। हालांकि रेलवे की जांच में धमाके का कोई प्रमाण नहीं मिला, न ही इससे किसी तरह के जानमाल की क्षति की पुष्टि हो सकी। जानकारी के अनुसार गोइलकेरा-पोसैता रेलखंड में स्थित सारंडा रेल सुरंग में ड्यूटी कर रहे रेलकर्मियों ने रात करीब ढाई बजे धमाके की तेज आवाज सुनी। उन्होंने इसकी सूचना महादेवशाल स्टेशन को देते हुए बताया कि आवाज से अप और डाउन लाइन पर बनी दोनों सुरंगों की बत्तियां बुझ गई है और टनल में पूरी तरह अंधेरा छा गया है।
अधिकारियों ने भी रेलवे ट्रैक का निरीक्षण
सूचना के बाद किसी अनहोनी की आशंका से अप, डाउन और थर्ड लाइन में एहतियात के तौर पर रात दो बजकर 50 मिनट से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। इसके बाद गोइलकेरा से लाइट इंजन भेजकर ट्रैक की पेट्रोलिंग कराई गई। रेल सुरक्षा बल के जवानों और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने भी रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। जांच में ट्रैक सुरक्षित मिली लेकिन धमाके का रहस्य सुलझाया नहीं जा सका। आसपास के गांवों में भी तेज आवाज सुनने की बात कही गई लेकिन इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।