Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के मेरमेरा गांव में गरीब, अभिवंचित एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए विभिन्न संगठन प्रयासरत है। ऐसे में एक सामाजिक संगठन मिशन एक प्रयास गरीब बच्चों को शिक्षित करने में लगी है। इसी क्रम में संगठन द्वारा रविवार को शिक्षा सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मांदर की थाप व पारंपरिक लोक नृत्य के साथ किया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक केशव मिश्रा, समाजसेवी बिनोद भगेरिया, झामुमो नेत्री मोनिका बोयपाई मौजूद थी। इस अवसर पर नि शुल्क अध्ययन केंद्र, मेरेमेरा में अध्ययन करने वाले बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, संगीत और नृत्य पेश किया।
समाजसेवी सह झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनिका बोयपाई ने बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाषा हो में अभिभावकों और ग्रामीणों को संबोधित किया। मेरमेरा गांव की इस बेटी ने कहा कि मिशन एक प्रयास ने गांव की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। नि: शुल्क अध्ययन केंद्र मेरमेरा के बच्चों ने जो प्रस्तुति दी है, उससे साबित हो गया है कि वाकई गांव सही मायने में विकास के पथ पर अग्रसर है। क्योंकि शिक्षा के बिना हम दो कदम चल नहीं सकते। इसलिए बच्चों को अध्ययन केंद्र में भेजें, बच्चे अच्छे पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए हरसंभव मदद करूंगी। समारोह में पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। मिशन एक प्रयास की सदस्य सह पूर्व पार्षद प्रीति होरो, चंद्रमोहन बोदरा, सुनीता बोदरा, चंद्रशेखर महतो, राहुल हेम्ब्रोम, आदि उपस्थित रहे।