Chakradharpur : दो दिनों से लापता चक्रधरपुर निवासी सावन कुमार तियु (17) का शव मंगलवार को संजय नदी के चंद्री घाट से बरामद हुआ। कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने शव तैरता देखा और इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने नदी पहुँच शव की पहचान की। गौरतलब है कि चक्रधरपुर की ही रहने वाली प्रेमिका आदिति साधु (16) और प्रेमी सावन कुमार तियू रविवार देर शाम से लापता थे। सोमवार को सावन की प्रेमिका आदिति साधु (16) का शव संजय नदी के बोड़दा घाट ही बरामद हुआ था। शव मिलने के करीब 18 घंटे बाद उसके ब्वॉयफ्रेंड सावन कुमार तियू का शव भी चंद्री गांव से कुछ ही दूरी से मिला।
जांच की दिशा दूसरी ओर घूमी
बता दें कि दोनों एक साथ मधुसूदन हाई स्कूल में पढ़ते थे, साथ ही कोचिंग भी एक साथ करते थे। सावन के पिता नारायण सिंह रेलवे चालक हैं और चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के ड्राइवर कॉलोनी निवासी हैं। वहीं आदिति के पिता जीतेन कुमार वार्ड संख्या एक में भालियाकुदर कॉलोनी में रहती हैं वह पूर्व में केपीएस स्कूल चक्रधरपुर में सहायक शिक्षक थे। उन्होंने सोमवार को आदिति का शव मिलने के बाद सावन पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन सावन का शव मिलने के बाद अब पुलिस की जांच आत्महत्या या किसी अनहोनी की ओर मुड़ गई है। फिलहाल पुलिस सावन का भी शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। दोनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकेगी। दोनों आदिति के स्कूटी पर नदी घाट की ओर गए थे, जिसे रविवार देर रात ही बरामद कर लिया गया था।