Jamshedpur : बढ़ती महंगाई के बीच मध्य और निम्न वर्ग के परिवारों की थालियों से धीरे-धीरे हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं। एक तरफ जहां डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत में भी आग लग चुकी है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो सब्जियों की कीमत पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह तकरीबन डेढ़ गुनी हो चुकी है। कई सब्जियों के दाम तो 2 गुना तक बढ़ गए हैं। लगातार बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों के किचन का बजट प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी पिछले दिनों हुई लगातार बारिश की वजह से हुई है। क्योंकि लगातार बारिश के चलते सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई थीं और नई सब्जी आने में अभी कम से कम 1 से डेढ़ महीने का वक्त लगेगा। यही वजह है कि आवक कम होने के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि पेट्रोल, डीजल से लेकर सभी चीजो के दाम बढ़ गए है। सरकार को गरीब पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आम आदमी थोड़ा राहत महसूस करें। सब्जियों के दामों में एकाएक आने वाले उछाल से गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है। लिहाजा, सब्जी मंडी पहुंचने पर महिलाएं सब्जियों को मोलभाव कर ही बजट के हिसाब से खरीद रही हैं। सब्जियों के बढ़े दामों से महिलाएं एक किलोग्राम की बजाय आधा किलोग्राम सब्जी खरीद रही हैं। वहीं, बढ़ती महंगाई की वजह से सब्जी विक्रेताओं के चेहरों पर भी मायूसी साफ देखी जा सकती है।