Home » Chaibasa : विंगतोपांग में फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में बोले विधायक दीपक बिरुवा- खेल के साथ शिक्षा भी शिक्षा जरूरी, खेल से स्वास्थ्य और शिक्षा से समाज होगा विकसित
Chaibasa : विंगतोपांग में फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में बोले विधायक दीपक बिरुवा- खेल के साथ शिक्षा भी शिक्षा जरूरी, खेल से स्वास्थ्य और शिक्षा से समाज होगा विकसित
Chaibasa : झींकपानी प्रखंड के विंगतोपांग गांव युवा कल्याण मंच विंगतोपांग द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बलम लुधियाना और केपीएस टीम उपविजेता बनी। फाइनल मुकाबला बराबरी पर होने से ट्राइब्रेकर में बलम लुधियाना ने केपीएस को 3-2 गोल से हराया। इससे पहले फाइनल मैच का शुभारंभ चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों से सद्भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए जितना खेल जरुरी है, इसी तरह समाज के विकास के लिए शिक्षा भी जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में टुटूगुटू पंचायत मुखिया दशमति देवगम, केलेंडे पंचायत मुखिया सरिता आल्डा समेत झामुमो नेता जयसिंह हेस्सा, हरिलाल कर्जी, सोंगा बुड़ीउली, मदन दास आदि शामिल रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में युवा कल्याण मंच विंगतोपांग के अध्यक्ष गोरा देवगम, उपाध्यक्ष राजेश खंडाइत, सचिव सोना खंडाइत, नाजीर देवगम आदि की अहम भूमिका रही।