Seraikela-Kharsawan : पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर बढ़कर 181.55 मीटर पर पहुंच गया है। इसके बाद मंगलवार को चांडिल डैम के और दो फाटक को खोल दिया गया। वही,पहले से खुले दो फाटक का भी दायरा बढ़ा दिया गया है। सोमवार को चांडिल डैम का जलस्तर 181.30 मीटर पर था। डैम के चार फाटक खोलने के बाद स्वर्णरेखा नदी में जल की वृद्धि हो गई है। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि चांडिल डैम से 850 क्यूमेक्स पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है। इधर, डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद विस्थापित गांव ईचागढ़ के पानी घुस गया है। वहीं, ईचागढ़ से कारकीडीह जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव हो गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके अलावा डैम के जलस्तर बढ़ने से करीब आधा दर्जन विस्थापित गांव में पानी दस्तक दे दिया है। जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़, पातकुम, बाक्साइ, बाबूचामदा, कालीचामदा, मैंसड़ा, दयापूर, उदाटांड़, आंडा आदि विस्थापित गांव में डैम का पानी घुसने गया है।