Jamshedpur : पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल की प्रतिदिन कीमत बढ़ने से लोग परेशान है। जिसका असर लोगों के काम काज पर पड़ रहा है। देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीजल तथा गैस की कीमतों से लोगों के चेहरे की मुस्कराहट गायब हो गई है। पहले कोरोना की मार से रोजगार का छिन जाना और अब पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है।इसका सीधा असर देश की महंगाई पर दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में ऑल इंडिया सिख फेडरेशन ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों के शतक पार होने पर अनोखे तरीके से विरोध जताया। फेडरेशन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम बधाई संदेश देने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया।
पांच हजार बधाई संदेश भेजने का लक्ष्य
साकची गुरुद्वारा के पास टेंट लगाकर ऑल इंडिया सिख फेडरेशन ने राहगीरों से बधाई पत्र पर उनका हस्ताक्षर लिया। इस दौरान महंगाई की मार से त्रस्त आम जनता ने भी बधाई पत्र पर हस्ताक्षर कर बढ़ी कीमतों पर अपना विरोध जताया। इस संबंध में फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। अब तो पेट्रोलियम पदार्थों ने शतक लगा लिया है और आम लोग महंगाई की मार से त्राही- त्राही कर रहे हैं। खून के आंसू रो रहे हैं, इस नेक कार्य के लिए ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जमशेदपुर की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांच हजार बधाई संदेश भेजने का लक्ष्य रखा है।