Home » Jamshedpur : बिजली विभाग की अनदेखी के कारण लोगों के लिए खतरा बने बांस के खंभे, विभाग द्वारा पहल नहीं किये जाने पर भिक्षाटन कर पोल लगाएंगे स्थानीय लोग
Jamshedpur : बिजली विभाग की अनदेखी के कारण लोगों के लिए खतरा बने बांस के खंभे, विभाग द्वारा पहल नहीं किये जाने पर भिक्षाटन कर पोल लगाएंगे स्थानीय लोग
Jamshedpur : मानगो नगर निगम अंतर्गत तुरियाबेड़ा, गजाडीह, बालिगुमा बागान एरिया यें ऐसे क्षेत्र हैं जहां बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को बांस के खंभे के सहारे दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया था की यहाँ जल्द यहां सीमेंट का पोल लगा दिया जाएगा। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद आज भी बिजली के तार बांस के सहारे दौड़ रहे हैं। अब यह बांस व लकड़ी के खंभे हवा के हलके झोंके से ही बांस टूट कर गिर जा रहे है। जिससे कभी भी बड़ा घटना घट सकती है। बिजली विभाग के उदासीन रवैये से परेशान भाजपा नेता विकास सिंह ने अब वे खुद ही इस समस्या का समाधान जनता के साथ मिल कर करेंगे। उन्होंने इसके लिए भिक्षाटन करने का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त को भी इस मामले की जानकारी दी जा चुकी है। उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को बांस का पोल हटाकर सीमेंट का पोल लगाने को कहा था। लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा तरह-तरह के बहाने (पोल उपलब्ध नहीं होने का बहाना) बनाकर इस पर ध्यान नहीं दिया गया। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि उन्होंने तय किया है की वे हर चौक चौराहे में सीमेंट का पोल खरीदने के लिए भिक्षाटन का काम करेंगे।
जगह-जगह होगा भिक्षाटन
रविवार के दिन डिमना चौक में, मंगलवार के दिन चेक पोस्ट में, गुरुवार के दिन मानगो चौक में, शनिवार के दिन बड़ा हनुमान मंदिर दाईगुट्टू के समीप, रविवार को पारडीह चौक में भिक्षाटन का कार्यक्रम चलेगा । लोगों से लोगों की जान बचाने के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी। एकत्रित की गयी राशि को ले जाकर बिजली विभाग के आला अधिकारी के पास जमा किया जाएगा और उनसे निवेदन किया जाएगा कि आपकी मजबूरी जो थी हम लोगों ने समाप्त कर दी अब आप हमारे पैसे से पोल खरीदें और हमारे जीवन को सुरक्षित कर दीजिए।