Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 14 के सामने पार्क की जमीन को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने पार्क के पास चल रहे आवास बोर्ड के कार्य को रोक दिया और जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह पार्क जनहित के लिए बना था अब यहां आवास बोर्ड अपने फ़ायदे के लिए प्लॉट आवंटित कर व्यापार कर रहा है। यहाँ लगे पेड़-पौधे एवं हरियाली को आवास बोर्ड समाप्त नहीं कर सकता। विरोध प्रदर्शन में मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद रिंकु राय ने बताया कि यह पार्क काफी प्रयासों के बाद बना था। वर्ष 2011 में जब आवास बोर्ड ने 20 लोगों को प्लॉट आवंटित किया था तब भी स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद आवास बोर्ड ने आठ लोगों को कहीं और ज़मीन आवंटित कर दी थी। बाकी बचे 12 लोगों में से छह लोगों ने कोर्ट जाकर अपने प्लॉट के लिए अर्ज़ी दायर की थी। कुछ दिन पहले कोर्ट ने आवास बोर्ड को बचे लोगों को प्लॉट आवंटित करने के लिए कहा था। जिसके बाद आवास बोर्ड ने सोमवार को पार्क के पास ही आकर नापी करनी चाही। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और प्लॉट की नापी को रोकवा दिया।