जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराधरोधी संगठन की ओर से गुरुवार को सीतारामडेरा स्थित छायानगर सामुदायिक भवन में नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की जांच पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टरों ने किया। सुबह 8 बजे से लगाए गए शिविर में जांच कराने आने वाले लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी। शिविर में कुछ लोगों को मोतियाबिंद रोगी भी चिन्हित किया गया है जिनके आंखों का ऑपरेशन भी नि: शुल्क कराया जाएगा।