Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी आलोक दुबे को पदभार ग्रहण करने पर अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पश्चिम सिंहभूम महिला सेल की जिला अध्यक्ष लवली देवी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात छापामारी अभियान चलाकर ब्राउन शुगर जैसे मादक सामग्री बरामद करने पर उन्हें बधाई भी दी गई है। इस दौरान अपराध नियंत्रण पर प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने संगठन के लोगों से भी क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाने की बात कही है ताकि पूरे आदित्यपुर को नशा मुक्त किया जा सके। नशा मुक्ति अभियान चलाने पर उन्होंने अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देने का आश्वासन भी प्रतिनिधिमंडल को दिया है। वही संगठन के लोगों ने भी अपराध नियंत्रण पर थाना प्रभारी को अपना पूरा सहयोग देने की बात कही है और बहुत जल्द आदित्यपुर क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।
यह रहे मौजूद
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संगठन के महिला सेल के अध्यक्ष लवली देवी, जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, प्रदेश सचिव हरजीत सिंह, झारखंड सचिव जसवीर कौर, उपाध्यक्ष आनंद शरण, सचिव दिनेश सिंह, मुखिया प्रतिमा मुंडा, उप मुखिया सुनील गुप्ता उपस्थित थे।