Chaibasa : अखिल झारखंड श्रमिक संघ सारंडा मंडल के अध्यक्ष समीर शेख के नेतृत्व में उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके जरिये गुवा सेल कंपनी में रिक्त पड़े स्थानों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार देने की मांग की गई। संघ के लोगों का कहना था कि स्थानीय ग्रामवासी बेरोजगारी से त्रस्त है और पलायन करने को मजबूर है। उन्हें रोजगार देकर पलायन रोकने की पहल की जाए तो बेहतर रहेगा। कंपनी में वर्ष 2008 में 200 एवं वर्ष 2015 में 105 सप्लाई मजदूरो को बहल किया गया था। इसके बाद आज भी लगभग 305 स्थान रिक्त पड़े हुए है। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य अजय महतो जिला उपाध्यक्ष सुजीत गिरी, बीरु सोनार, हरदेव सिरका, नरेश चम्पिया, गुरुचरण चम्पिया, सूरज दास, भारत पूर्ति, महवीर दास, मनोज सिंघ, बिनोद गोप, अर्पित केरकेटा, राजेश मिंज, बिजय दास समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।