Jamshedpur : मानगो वर्कर्स कॉलेज के सामने गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। इस गन्दगी से जहाँ छात्र परेशान है वहीँ शिक्षकों को भी पढ़ाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मानगो नगर निगम द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से छात्रों में नाराजगी देखी जा रही है। इससे नाराज कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को अखिल झारखंड छात्र संघ के बैनर तले मानगो नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। मानगो पुल के पास स्थित वर्कर्स कॉलेज के मुख्य द्वार पर ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। क्षेत्र में यही एक मात्र सरकारी कालेज है जहां हजारों की संख्या छात्र शिक्षा ग्रहण करने पहुँचते है। इसको लेकर छात्रों ने पूर्व में भी एक मांग पत्र नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा था, लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं हुई। अंततः इनके द्वारा नगरपालिका में प्रदर्शन करते हुए शाम तक सफाई करवाने का अल्टीमेटम दिया है और सफाई नही होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।