Chaibasa : छठ पूजा को लेकर सारंडा किरीबुरू में भी तैयारी जोरों पर है। प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधयों ने भी छठ घाटों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी हैं। इसी क्सांरम में सद गीता कोड़ा ने किरीबुरु, गुआ एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को वहां श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था कराने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने छठ पूजा करने के लिए तालाब, नदी, नालों की साफ सफाई एवं जलस्तर को उचित रखने सहित कई निर्देश सेल अधिकारियों को दिए हैं।
प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया
सांसद ने मंदिर तालाब किरीबुरु में छठ घाट, गुआ में कारो नदी छठ घाट, बड़ाजमदा छठ घाट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर किये जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया। सांसद ने कहा कि नुआमुंडी प्रखंड में नदी घाटों की संख्या कम होने के कारण वहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा हो जाती है। सुयोजित तरीके से घाटों का निर्माण नही होने के कारण परेशानी बढ़ जाती है इसलिए उन घाटों पर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
शांति के साथ छठ पूजा करने की अपील
घाटों में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जरा सी चूक बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। इसलिए प्रशासन को घाटों पर सुरक्षा को लेकर विशेष सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भीड़ में पटाखा आदि भी फोड़े जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने लोगों से भी सावधानी के साथ पटाखा आदि फोड़े जाने की अपील की। सांसद ने कहा कि लोग खुद भी घाटों की सफाई में जुटे हैं, प्रशासन अगर उन्हें सहायता करे और उनसे सहायता ले तो घाट चकाचक हो जायेंगे। उन्होंने लोगों से शांति के साथ छठ पूजा करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ किरीबुरु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुजूर, पुलिस निरक्षक बीरेंद्र एक्का, सेल अधिकारी अमित विस्वास, केबी थापा समेत उनके कई समर्थक मौजूद थे।