Jamshedpur : पूर्वजों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए मंगलवार को ईसाई समुदाय ने ओल सोल डे मनाया। इस मौके पर ग्रेव यार्ड पर आकर्षक पुष्प सज्जा कर विशेष प्रार्थना किया गया। फादर ने सभी को पवित्र जल का आशीष पान कराया। प्रत्येक वर्ष 2 नवंबर को कैथोलिक ईसाई समुदाय द्वारा मृत विश्वासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी ईसाई अपने पूर्वजो की क्रबो पर उन्हें श्रंद्धाजति देते है तथा इश्वर से प्रार्थना करते है की उन सभी की आत्मा को शांति या मुक्ति प्राप्त हो।
कब्रिस्तान में जलाई मोमबत्ती
ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोग बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह कब्रिस्तान, बारीडीह बाबूडीह कब्रिस्तान व सरजामदा स्थित कब्रिस्तान में पहुँच कर अपने पूवजो को याद कर ऑल सॉल्स डे मनाया। शहर के सभी चर्चों से ऑल सोल्स डे आयोजन में शामिल होनेवालों से सरकार के गाइड लाइन पर विशेष ध्यान रखने के लिए अपील की। इस दिन इसाई समुदाय के अनुयायियों ने सामूहिक पवित्र पूजन किया। इसके पश्चात पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की। कब्र को पवित्र जल से पवित्र किया। इसके पश्चात दूबार्पण किया गया। परिजनों को पवित्र जलपान कराया। मान्यता के अनुसार मृत परिजनों के जिन गुनाहों की भरपाई रह जाती है। उनके उन गुनाहों की क्षमा प्रार्थना इस दिवस पर परिजन मांगते हैं, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके।