Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के बोड़ाम पंचायत के तामुकबेड़ा सबर टोला में में रहने वाले करीब एक दर्जन सबर परिवार सिस्टम की मार से बदहाली में जीवन गुजारने को विवश हैं। इस टोला में पहुंचने तक के लिए सड़क नहीं है। यह लोग किसी तरह शौचालय को अपना आशियाना बनाकर रहने को मजबूर है। जहाँ एक तरफ लोग पर्व त्योहार मनाने में व्यस्त हैं, वहीँ दूसरी ओर इन्हें घर में दिए तक जलाने के लिए लाले पड़े हैं।
सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल
सरकार सभी समाज के उत्थान के लिए तत्पर हैं, लेकिन बोड़ाम पंचायत के ताबुकबेड़ा सबर टोला के सभी परिवार टूटे फूटे घरों में गुजर बसर करने को विवश हैं। एक परिवार ने आवास नहीं होने के कारण बारिश व धुप से बचने के के लिए सरकार के द्वारा बनाये गए शौचालय को ही आशियाना बना लिया है। इसमें गुरुवारी सबर अपनी पांच साल के नाती (बेटी का बेटा)रात गुजारने को विवश हैं। गुरुवारी सबर की पुत्रवधू श्रीमती सबर ने बताया कि उनकी सास का घर पूरी तरह से जर्जर स्थिति में पहुँच चूका है। कहीं घर धराशायी न हो जाए इस डर से वे शौचालय में ही रहकर दिन गुजारने को मजबूर हैं। इस टोला के अधिकांश घर जर्जर हो गए हैं।