Chaibasa : चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के बेगुना गांव सड़क किनारे स्थित एक घर में मंगलवार तड़के तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा घूस गया। इस घटना में रामराई सोय व उनका पूरा परिवार बाल-बाल बच गये। हाइवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि घर का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घर में बंधे दो बैल के अलावा कई मुर्गे व बत्तख की मौत हो गई। घर का आधा हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना के बाद चालक व खलासी वाहन छोड़ मौके से फरार हो गये। हाईवा सड़क निर्माण कार्य में उपयोग में आने वाले स्टोन डस्ट को लेकर चक्रधरपुर से सोनुवा की ओर जा रहा था। तभी चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और ये दुर्घटना हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सोनुवा पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, सोनुवा भाग एक के जिला परिषद सदस्य सुहागी मुर्मू व गोविंदपुर मुखिया राय पुर्ति घटना स्थल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलते हुए उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने काफी मश्क्कत के बाद हाइवा को बाहर निकाला और जब्त कर लिया।