Jamshedpur : कदमा में रोबिन हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उसके भाई कुणाल गोराई पर फायरिंग करने के आरोपी जयदेव सिंह को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले एक साल से जयदेव फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भानू माझी और अविनाश को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जयदेव पूर्व में भी जेल की हवा खा चूका है। पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वह अपने घर आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने उसके उलियान स्थित घर में रेड मार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कदमा भाटिया बस्ती शिव पथ में कुणाल गोराई की हत्या की फिराक में अपराधियों ने पिछले वर्ष सितम्बर माह में फायरिंग की थी, जिसमें वह बाल बाल बच गया था।