Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी थाना क्षेत्र में कुचीबेड़ा मुख्य सड़क किनारे हड़िया पीने बैठे चाची के सामने भतीजे राजू गोप ने रिश्ते में चाचा शंभु गोप (32) को डंडे से पीटकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी भतीजे राजू गोप घटनास्थल से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची नोवामुंडी थाने पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है।नोवामुंडी थाने में हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपी की खोजबीन शुरू कर दी गई है। घटना शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे की है।
हत्यारोपी घटनास्थल से फरार
मृतक शंभु गोप की पत्नी तुलसी गोप ने घटना के बिषय में पुलिस को बताया कि उनके पति पास ही के गुटु साई टोला में आयोजित छटी घर से लौटकर आए थे।उसके बाद दोनों पति पत्नी मिलकर जंगल से पत्ती और सब्जी लेकर लौटे थे। जंगल से लौटने के दौरान डांगोवापोसी कुटिंगता मुख्य सड़क किनारे हड़िया गोदाम में हड़िया पीने झोपड़ी के नीचे बैठे थे। इसी समय सड़क से जा रहे भतीजे ने शंभु गोप और पत्नी तुलसी गोप को देखकर रुककर हड़िया गोदाम की ओर आया। उन्होंने गोदाम पहुंचते ही यह कहकर शंभु गोप पर डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी कि तुमने मेरे नाम पर कहां पूजा पाठ करवाया है। बगल में बैठी पत्नी पति को बचाने के लिए कोशिश करती तबतक शंभु गोप के सिर और चेहरे पर इतने डंडे पड़ गए थे कि वहीं छटपटाते जमीन पर गिरकर दम तोड़ चूका था। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी घटनास्थल से फरार हो गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के समय गोदाम में गुरु लागुरी की पत्नी हड़िया बेच रही थी। हड़िया खरीदने के लिए राड़ा लागुरी की पत्नी भी मौजूद थी। घटना की खबर गांव के मुंडा अजय पुरती को मिलने के बाद नोवामुंडी थाने पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल बुला लिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने एएसआई दशरथ हेम्ब्रम समेत पुलिस बल को लेकर घटनास्थल पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर बयान को कलमबंद कर लिया है। पुलिस ने फरार हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।