Jamshedpur : घाटशिला अनुमंडल स्थित बहरागोड़ा प्रखंड में एक फिर ममता हुई शर्मसार हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा सीएचसी में एक अविवाहित युवती ने बच्ची को जन्म दिया उनके परिजनों ने लोक लज्जा के कारण नवजात बच्चे को सीएचसी के पीछे वाली झाड़ियों में फेंक दिया। इसी बीच वहां से गुजरने वाले कुछ ग्रामीणों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी। जब वो वहां पहुंचे टी झाड़ियों में नवजात बच्चा फेंका हुआ था। बाद में सीएससी के अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद शिशु को सीएचसी लाया गया। फिलहाल पुलिस की देखरेख में नवजात का इलाज शुरू कर दिया गया है। गनीमत यह रही की किसी कुत्ते या जंगली सुअरों की नजर इस नवजात पर नहीं पड़ी अन्यथा वे इसे अपना शिकार बना सकते थे।