Jamshedpur : भले राज्य सरकार की ओर से पर्व त्योहारों के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल में थोड़ी नरमी बरती गई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। शहर में लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजारों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शहर के सभी चेकनकों को अलर्ट करते हुए रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। साथ ही सभी नदी घाटों एवं महत्वपूर्ण बाजारों में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि शहर में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं।
साकची बाजार में जांच के लिए पहुंचे एडीएम लॉ एंड आर्डर
ऐसे में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन एवं सावधानी बरतते हुए पर्व-त्यौहार मनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया, कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना जांच अभियान तेज कर दी गई है साथ ही बैनर पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में माइकिंग के माध्यम से भी लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। इसके जरिये लोगों से वैश्विक खतरे को नजरअंदाज न करने और किसी भी कीमत पर लापरवाही ना बरतने की अपील की जा रही है।